हड्डी वार्ड के सामने भी एक रैन बसेरा बना हुआ था, जिसके भीतर अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट फिट करा दिया है। ऐसे में तीमारदार वार्ड के बाहर बरामदे में लेटे नजर आए।
विज्ञापन
जिला महिला अस्पताल में पुरानी बिल्डिंग के ठीक सामने रैन बसेरा बना हुआ है, मगर अस्पताल प्रशासन ने उसके फ्रंट को ऑक्सीजन प्लांट से ढक दिया है। रैन बसेरे में तीन बेड पड़े मिले, जिन पर गद्दा और चादर तक नहीं थी। इसकी वजह से सन्नाटा पसरा नजर आया। रैन बसेरा ऑक्सीजन प्लांट के पीछे होने की वजह से वहां महिलाओं की सुरक्षा नहीं रह गई है।
जिला महिला अस्पताल में वार्ड के सामने एक रैन बसेरा बना है, जो चारों ओर से अच्छे से कवर किया गया है, मगर रैन बसेरे के भीतर कोई बेड नहीं मिला। चारों ओर बैठने के लिए सीमेंट के स्लैब बनाए गए हैं, जिन पर सो पाना मुश्किल है। ऐसे में रैन बसेरे में सन्नाटा और महिलाएं बाहर फर्श पर सोती नजर आईं।
विज्ञापन
रैन बसेरे तीमारदारों की सुविधा के लिए बने हैं। यदि उनमें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं तो यह गंभीर मामला है। दोनों अस्पतालों के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए जाएंगे। – डॉ. संजीव मांगलिक, सीएमओ
</a