पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण सिविल लाइन निवासी डा. शिल्पी अग्रवाल पत्नी सुमित अग्रवाल फिजियोथैरेपिस्ट थीं। आज तड़के वे अपने घर में रेलिंग के फंदे पर लटकी हुई मिली। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तहकीकात में जुट गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन विजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस घटना की गहनता के साथ छानबीन में जुट गई है।
</a