सिखेड़ा। घर में घुसकर हमला करने के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज जंधेड़ी के प्रजापति समाज के लोगों ने पलायन की चेतावनी दी है। साथ ही सिखेड़ा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप है। पलायन करने के पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं।

सिखेड़ा के गांव जंधेड़ी निवासी प्रदीप प्रजापति ने बताया कि 11 सितंबर को उसकी पौत्री की छठी पर समारोह था। रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर डीजे पर डांस के दौरान मोहल्ले का ही सुमित उनके यहां आकर हंगामा करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने वादी के बेटे मंजीत पर हमला कर दिया, जिससे पीड़ित घायल होने के बाद बेहोश हो गया। उधर, हमलावर को मौका देखकर फरार हो गया। पीड़ित की ओर से थाना सिखेड़ा पर तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

सीओ रुपाली राव का कहना है कि मारपीट का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी को पकड़ने को दबिश दे रही है।

भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने पीड़ित का हाल जाना और अधिकारियों से फोन पर बात कर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।