मुज़फ्फरनग। गाजियाबाद पुलिस ने राशिद की हत्या के मामले में गुलफाम समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बहुचर्चित मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपित गुलफाम ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रॉनिका सिटी के राशिद की हत्या की थी। राशिद का ट्रॉनिका सिटी के महताब से मोबाइल चोरी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई थी।
महताब से गुलफाम की दोस्ती मुजफ्फरनगर जेल में हुई थी। महताब चोरी के मामले में जेल में बंद था, जबकि गुलफाम मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान मर्डर करने के आरोप में बंद था।