मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने को लेकर जबर्दस्त हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और अभद्रता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मुनेश गुप्ता को उठाकर अस्पताल से बाहर लाकर छोड दिया। इस दौरान जिला अस्पताल में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा है। बताया जा रहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता मुनेश गुप्ता दर्जनों महिलाओं को लेकर जिला अस्पताल में गये थे और उनकी स्वास्थ्य कर्मियों से बहस होने लगी और दोनों तरफ से हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि मुनेश गुप्ता ने एक चिकित्सक से भी अभद्रता कर दी और इसी बात को लेकर हंगामा बढ गया। इसी बीच एक महिला को भी जातिसूचक शब्द कहने से विवाद बढ गया और पुलिस ने इसी दौरान मुनेश गुप्ता को उठाकर अस्पताल से बाहर लाकर छोड़ दिया।
</a