मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों ने खालापार निवासी मिस्त्री अकबर (55 )को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार अकबर की शामली बस अड्डे के पास ट्रैक्टर की मरम्मत करने की दुकान है। वह रात में दुकान पर ही सोता था। सोमवार सुबह क्षेत्र के लोगों ने उसकी दुकान से कुछ दूरी पर एक अन्य दुकान के बाहर उसका शव पड़ा देखा तो सूचना परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और शव घर ले गए।
परिजन शव सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि अकबर को दो युवकों ने पड़ोसी दुकान की छत से फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हुई है।
दो युवक सीसीटीवी में मिस्त्री को छत से फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया। परिजनो ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।