मुजफ्फरनगर, भोपा। अपहरण, चोरी, गौवध, मुठभेड़ आदि सहित डेढ़ दर्जन घटनाओं को अंजाम देने वाले टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। उसके कब्जे से एक चोरी की बाइक, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।

भोपा सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस गंग नहर पटरी पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव जौली के निकट गंग नहर पटरी पर एक संदिग्ध बाइक सवार किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर जाकर सामने से आ रहे संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। जिस पर उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम शाह नजर निवासी नगला बुजुर्ग थाना भोपा बताया। इससे पूर्व भी वह पुलिस मुठभेड़ में जेल जा चुका है। गैंगस्टर सहित थाना का टॉप टेन अपराधी भी हैं।
</a