मुजफ्फरनगर, शाहपुर। स्थानीय पुलिस ने लूट करने की योजना बनाते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल फोन , एक बाइक के अलावा तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं ।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिरोही ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बसी नहर के पास स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले के पास कुछ युवक खड़े हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । पुलिस घेराबंदी करते हुए पांच युवकों को हिरासत में लेकर थाने आ गई। पूछताछ में उन्होंने हाल ही में की गई लूट को स्वीकार किया।पुलिस ने उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद किए इसके अलावा पुलिस में लूट में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक व एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कस्बे के मंगलापुरी मंडी निवासी दीपक पुत्र गरीबदास , मौहल्ला गडरियान निवासी हार्दिक पुत्र आदेश , रवि पुत्र ओमपाल निवासी ढिंढावली , शुभम उर्फ संजू बाबा पुत्र तेजपाल निवासी आदमपुर व प्रशांत पुत्र ओमपाल निवासी खुब्बापुर है ।
</a