मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
इरफान उर्फ आफाक पुत्र वली मोहम्मद निवासी जैनबिया स्कूल किदवईनगर, फैजान पुत्र उस्मान निवासी किदवईनगर, आरिफ पुत्र नसीम अहमद निवासी बिलासपुर थाना नई मंडी, शुएब पुत्र भूरा निवासी अंबा बिहार और दानिश पुत्र ब्रिनिश उर्फ ब्रिजिस निवासी दक्षिणी खालापार चोर गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
शहर कोतवाली पुलिस ने गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर इस मामले की विवेचना सिविल लाइन थाना प्रभारी को सौंपी गई है।