मुजपफरनगर। मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर में ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता के मामले में नया मोड़ आया है। प्रतियोगिता के दौरान लोगों पर लाठीचार्ज के आरोप में एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया था। अब मंसूरपुर पुलिस ने प्रतियोगिता की वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आयोजक, प्रधान पति को नामजद कर बीस-पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मंसूरपुर थाने के दारोगा गौरव आनंद ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। लिखाया गया कि 26 सितंबर की रात से लेकर 27 सितंबर तक हुई ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता की कुछ वीडियो उन्हें मिली। जांच करने पर जानकारी मिली कि खुब्बापुर में यह प्रतियोगिता बिना अनुमति के आयोजक ओमवीर, प्रधान पति मनोज पाल आदि 20-25 लोगों ने आयोजित की थी।
वीडियो में कुछ लोग अपने-अपने ट्रैक्टरों को टू चेन करके रास्ते में रेस लगा रहे थे। कुछ लोग हुड़दंग कर रहे थे। यदि ट्रैक्टर की चेन टूट जाती तो ट्रैक्टर मौके पर मौजूद लोगों पर चढ़ जाते, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान रोड पर जाम भी रहा।
लिखाया गया कि वीडियो की जांच करने पर मौके पर टैंट लगाने, ट्रैक्टरों के टायरों के निशान मिले। प्रतियोगिता के कारण परेशानी होने के बारे में ग्रामीणों ने भी जानकारी दी। इस मामले में थाना मंसूरपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भाकियू ने दिया था धरना
आरोप है कि मंसूरपुर थाने की राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कौशिक ने बिना अनुमति लिए कराई जा रही प्रतियोगिता को रोकने का प्रयास किया था और उन्होंने भीड़ पर लाठीचार्ज भी किया था। ऐसा आरोप लगाकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया था। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया था।