उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली कस्बे में जानसठ मार्ग ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के निकट बने शौचालय के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि मृतक आसपास घूमकर भीख मांगता था, तथा वह नशा भी करता था, रात्रि किसी समय उसकी मौत हुई है।
मृतक की पहचान अमित कुमार यादव निवासी बड़ाहेड़ी भोपा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया मृतक अमित शराब का आदि था, वह जौलाई माह में घर से चला आया था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को परीक्षण के लिए भिजवा दिया।