बिजनौर।   रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी की किसी बात से क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। गांव में चर्चा है कि प्रेमी ने भी घर के पास एक पेड़ से फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया।

रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती और पड़ोस में ही रहने वाले 22 वर्षीय युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी बात पर प्रेमी युगल के बीच कहासुनी के बाद मनमुटाव हो गया। युवती ने प्रेमी की बात से आहत होकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों को पता चला तो वे युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

वहीं चर्चा है कि प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी अपने घर के समीप किसी पेड़ से रस्सी से लटक कर जान देने का प्रयास किया। परिजनों के देख लिए जाने पर उसे बचा लिया गया। वहीं युवती की मौत की सूचना पर सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी और कोतवाल किशनवतार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से आवश्यक जानकारी हासिल की। वहीं युवती की मौत के मामले में मृतका के भाई की ओर से युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।