मेरठ। हापुड़ रोड पीटीएस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग कर वापस लौट रही महिला हेड कांस्टेबल से मंगलवार शाम बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़छाड़ की। कांस्टेबल ने आरोपियों की हरकत का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे स्कूटी से गिरा दिया और मोबाइल से वीडियो बनाया। लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया लेकिन आलाधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक हापुड़ रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से लौट रही स्कूटी सवार महिला हेड कांस्टेबल का बाइक सवार तीन मनचलों पीछा किया। आरोपियों ने संतोष हॉस्पिटल के पास हेड कांस्टेबल से छींटाकशी कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। हेड कांस्टेबल से विरोध किया तो मनचलों ने धक्का मुक्की की कोशिश कर पीड़िता को स्कूटी से गिरा दिया। जमीन पर गिरी हेड कांस्टेबल का वीडियो बनाते देख वहां पर लोग एकत्रित हो गए।
लोगों ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोचकर पुलिस को सूचना दे दी। महिला पुलिसकर्मी ने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। हेड कांस्टेबल और उनके पति नोएडा में तैनात बताए गए हैं। फिलहाल पीड़िता मेरठ में रहकर ट्रेनिंग कर रही है। आरोपियों को पुलिस ने थाने ले जाने और हेड कांस्टेबल के तहरीर देकर जाने के बाद छोड़ दिया। इस पर लोग नाराज हो गए। किसी ने मामले की शिकायत आलाधिकारियों से कर दी। वहीं, हेड कांस्टेबल के पति ने भी आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। इसके बाद लोहियानगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल भी जांच के लिए जब्त किए हैं।