मुजफ्फरनगर: पोस्टपोर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होना सामने आया है। इस मामले में मृतक दंपती की बेटी ने हल्दौर में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गांगन नदी में मिले महिला और पुरुष के शवों की शिनाख्त हो गई है। ये पति पत्नी हैं। मृतक मुजफ्फरनगर के भोपा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जोकि फिलहाल नगीना थाने के एक केस में वांछित चल रहा था। पोस्टपोर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होना सामने आया है। उधर इस मामले में मृतक दंपती की बेटी ने हल्दौर में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नहटौर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम गांव सिकंदरपुर के सामने गांगन नदी में महिला व पुरुष के शव मिले थे। बृहस्पतिवार को मोर्चरी पहुंचकर मृतकों की बेटी पूजा व पूनम ने उनकी शिनाख्त अपने पिता सोमपाल पुत्र गेंदा सिंह और मां बेबी निवासी गांव भौकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में की। पुलिस के अनुसार सोमपाल भोपा थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल दोनों हल्दौर क्षेत्र में कहीं रह रहे थे।
हालांकि पुलिस की जांच में उनके रहने की जगह साफ नहीं हो सकी। मृतक दंपती की बेटी पूनम ने हल्दौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि पांच दिन पहले उसके पिता और मां को राजवीर नाम का व्यक्ति अपनी कार में ले गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें डूबने की वजह से मौत होना सामने आया है।
बताया गया कि मृतक दंपती का बेटा राहुल पिछले दिनों बिजनौर के नगीना थाने में दर्ज हुए केस में जेल गया था। कुंडल लूट के उक्त केस में मृतक भी वांछित था। अब इनकी मौत कैसे हुई, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है। उधर जिस आरोपी राजवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, उसका फोन भी छह तारीख से बंद है।
गांगन नदी में मिले शवों की शिनाख्त हो चुकी है। मामले में जांच की जा रही है। मृतक भोपा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
– अभिषेक झा, एसपी बिजनौर