जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज लोकवाणी कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने के लिए उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नए उद्योगों की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगों की स्थापना में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नये उद्योगों की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी।

उद्योग बंधु द्वारा बिजली की लाइनों के ऊपर लटके हुए पेड़ों एवं जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के साथ ही वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बिजली की लाइनों के ऊपर से जाने वाले पेड़ों एवं पेड़ों की शाखाओं को शीघ्रता से कटवाए जाने का कार्य कराया जाए। ताकि भविष्य मे किसी दुर्घटना से बचा जा सके। एवं जिला मुख्यालय स्तर पर फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना के लिए चिन्हित भूमि पर प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों का तत्काल निस्तारण करते हुए उद्योग बंधुओं को राहत देने का कार्य किया जाए। जिससे जनपद में उद्योगों के प्रति भरोसा हो एवं जनपद के विकास हो सकें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उद्योग बंधुओं से आग्रह किया कि उद्योगों में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करा लिया जाए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।