मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक बैंक के बाहर से तीन युवकों ने नगदी खाते में ट्रांसफर कराने के बहाने इंजीनियर से चालीस हजार की ठगी कर फरार हो गएं। इंजीनियर को कागज की गड्डी हाथों में थमा गएं। काफी देर तक ठगों की तलाश करने के बाद कोई पता न चलने पर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात युवकों के विरूद्ध तहरीर दी है।
गांव तिगाई निवासी इंजीनियर अनिल कुमार पुत्र दिलावर ने बताया कि मंगलवार को एसबीआई बैंक से चालीस हजार की नगदी निकालने आया था। नगदी निकालने के बाद बैंक से बाहर आया तो वहा दो युवक मिले। उन्होंने एक लाख की नगदी खाते में ट्रांसफर कराने की बात कही। जिस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी इस तरह से खाते में नगदी ट्रांसफर नहीं की है। युवक दोनों युवकों की बातों में आ गया। दोनों युवक अनिल को लेकर पास ही एक सेंटर पर ले गएं। वहा पहले से ही मौजूद तीसरे युवक ने कहा कि अभी कुछ देर बाद ट्रांसफर होंगे।
इसी दौरान एक युवक ने अनिल के हाथों में रूमाल में बंधी एक गड्डी थमाकर कहा कि इसमे एक लाख रुपये है जो मैने चोरी किए है। तुम इसकों किसी तरह से मेरे खाते में ट्रांसफर करा दो। अनिल ने बताया कि तीनों युवकों ने बातों में इस तरह से बातें की जिस पर अपनी जेब में रखे चालीस हजार की उनको थमा दिए। युवक ने कहा कि रूमाल में बंधे एक लाख की नगदी जमा करा दोगे तो हम तुम्हारे रुपये वापस कर देंगे। कुछ देर बाद अनिल ने रूमाल खोलकर देखा तो उसमे नोटों की जगह एक कागज की गड्डी थी।
इंजीनियर ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में बैंक मैनेजर से कहा तो उसने कहा कि बैंक से बाहर की बात है। इंजीनियर ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाने को कहा तो मैनेजर ने कहा कि पहले पुलिस में सूचना दो उसके बाद फुटेज दिखाई जायेगी। अनिल ने कोतवाली पहुंच कर अज्ञात ठगों के विरूद्व तहरीर दी है। जिस बैंक के बाहर घटना हुई है उसमे हमेशा पुलिस कर्मी गेट पर ही मौजूद रहते है। ऐसा भी कह सकते है कि तीन युवक पुलिस के सामने ही युवक से चालीस हजार लूट कर ले गएं।