मुज़फ्फरनगर /लखनऊ। ट्रेन 05283/84 मुजफ्फरनगर-आनंदविहार स्पेशल अब पहली दिसंबर तक चलेगी। 05283 ट्रेन 22 अक्तूबर से 30 नवंबर तक रोजाना मुजफ्फरपुर से सुबह 6:30 बजे चलकर लखनऊ से रात 8:10 बजे होते हुए सुबह पांच बजे आनंदविहार पहुंचेगी। 05284 स्पेशल 23 अक्तूबर से पहली दिसंबर तक रोजाना आनंदविहार से सुबह सात बजे चलकर लखनऊ से दोपहर 3:30 बजे होते हुए सुबह 4:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
उधर, प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते 19 अक्तूबर को ट्रेन 22428 आनंदविहार-बलिया साप्ताहिक बदले रूट कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलेगी। 20 अक्तूबर को 22427 बलिया-आनंदविहार एक्सप्रेस बदले मार्ग बनारस-जंघई-लखनऊ के रास्ते चलेगी।