मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक घटना के दौरान, तीन युवकों ने दिन के समय बाइक पर फिल्मी अंदाज में अपहरण की वीडियो बनाई, जो उन्हें परेशानी में डाल गई। जब आसपास के लोगों ने युवक के सच में अपहरण का संदेह जताया, तो उन्होंने इन युवकों को घेर लिया।
हालात बिगड़ते देख, युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए कैमरा दिखाया, लेकिन इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। अब पुलिस वायरल रील के आधार पर उन युवकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का है, जहां तीन युवकों ने एक सार्वजनिक स्थान पर आपस में अपहरण की रील बनाने की कोशिश की, जिसके दौरान लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हुआ।
आपको बता दें कि अपहरण की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि दो युवक एक बाइक पर चाट की दुकान के पास रुकते हैं और वहां चाट खा रहे एक युवक को नशीला पदार्थ सूंघाकर मोटरसाइकिल पर खींचने का प्रयास करते हैं। जैसे ही लोगों को अपहरण की आशंका हुई, उन्होंने इन युवकों को घेर लिया। हालांकि, युवकों ने कैमरा दिखाकर वहां से अपनी जान बचा ली। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए रील में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिक जानकारी साझा करते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें कस्बा खतौली के एक सार्वजनिक स्थान पर तीन लड़कों द्वारा आपस में अपहरण की वीडियो बनाई जा रही थी। इस वीडियो के दौरान आस-पास के लोगों में डर का माहौल बन गया। अब पुलिस उस वायरल वीडियो के आधार पर इन लड़कों की पहचान कर रही है।