मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने तीन शातिर पशु चोरों को अवैध शस्त्रों व चोरी किए गए पशु बेचकर प्राप्त की गई 52 हजार रुपयों की रकम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों अज्ञात बदमाशों ने गांव बरवाला में एक मकान से एक भैंस व एक भैंसा चोरी कर लिया था। मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। पुलिस इस घटना के खुलासे के लिये प्रयासरत थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नदीम पुत्र नफीस पहलवान निवासी मौहल्ला फिरदौसनगर, खालापार, सद्दाम पुत्र छोटा उर्फ नईम निवासी फिरदौसनगर, खालापार व साजिद पुत्र सरमुल्ला निवासी धर्मकांटे के पास मिमलाना रोड़ हैं। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, कारतूस , एक चाकू व 52 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने बरवाला से पशु चोरी करने काा इकबाल किया है। पुलिस ने बताया कि बरामद रकम चोरी किये गए पशु बेचकर प्राप्त की गई है।