मुजफ्फरनगर। साइबर ठग ने थाना जी.आर.पी. मे तैनात है0 कान्सटेबल को उसका रिस्तेदार बताकर 45000 का चुना लगा दिया। जिसके बाद है0 कान्सटेबल ने साइबर हेल्प सेन्टर से अपनी धनराशी को वापस दिलाने की गुहार लगाई। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्काल कार्यावाही करते हुए उसकी सम्पूर्ण धनराशी को आवेदक के खाते मे वापस करा दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जी0आर0पी0 मुजफ्फरनगर मे तैनात है0्का0 502 नरेश कुमार ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति साइबर ठग द्वारा रिश्तेदार बनकर लिंक के माध्यम से 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी है।
जिसके बाद साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट कम्पनी को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 45 हजार रूपये मे से 15 हजार रूपये पहले वापस कराये गये। जिसके बाद शेष सम्पूर्ण धनराशि 30000 रु को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।