मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयों को समय एक अक्टूबर से बदल गया था, लेकिन समय परिर्वतन के साथ जनपद के कुछ माध्यमिक विद्यालय मनमाने समय पर संचालित हो रहे हैं। कुछ माध्यमिक विद्यालय नौ बजे खुल रहे हैं, तो कई विद्यालयों को साढ़े नौ बजे खोला जा रहा है। इसको लेकर शिक्षकों में भी अविश्ववास की भावना पैदा हो रही है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी किया था, जिसमें स्पष्ट है कि मान्यता प्राप्त शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य अवधि निर्धारण किए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। इसमें इंटरमीडिएट विद्यालयों के विशेष निर्देश दिए गए। इस गजट के हिसाब जनपद में संचालित शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के खुलने का समय एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच सुबह साढे़ सात बजे निर्धारित किया गया है। वहीं, एक अक्टूबर से 31 मार्च के बीच विद्यालय खुलने का समय सुबह साढ़े नौ निर्धारित किया गया है, लेकिन वर्तमान में गजट के हिसाब से मुजफ्फरनगर में विद्यालय बहुत कम खुल रहे हैं।

शहरी क्षेत्र के अधिकतर बालक विद्यालय सुबह साढ़े नौ बजे खुल रहे हैं, जो गजट के हिसाब से सही समय है, लेकिन कई विद्यालय सुबह साढ़े आठ और नौ बजे खुल रहे हैं। इसमें अधिकतर शहर के बालिका विद्यालय शामिल है। एसडी गर्ल्स इंटर कालेज, जैन कन्या पाठशाला नई मंडी, वैदिक पुत्री पाठशाला सहित कई विद्यालयों के खुलने के समय में अंतर है। विद्यालयों के शिक्षकों को कहना है कि समय से पहले विद्यालय खुलने के कारण विद्यालयों को बंद भी जल्दी किया जा रहा है। इसको लेकर शिक्षकों में भी समय को लेकर अविश्वास है।
क्या कहते है डीआईओएस
माध्यमिक विद्यालय खुलने का समय एक होना चाहिए। इसके लिए गाइडलाइन भी है। यदि विद्यालय अलग-अलग समय पर खुल और बंद हो रहे हैं तो निरीक्षण कर जांच की जाएगी।
– राजेश श्रीवास, डीआइओएस