मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस ने गाड़ियों में डालने वाला नकली यूरिया बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। फैक्टरी मालिक सहित पांच लोगों को पकड़ा गया है।

शहर कोतवाली पुलिस ने बुढ़ाना मोड़ पर चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक में ले जाई जा रही यूरिया की भरी बाल्टी पकड़ी। इसके बाद वाहन चालक व परिचालक को हिरासत में लेकर छापेमारी की गई तो फैक्टरी से अन्य बाल्टी भी बरामद हुई, जिनमें नकली यूरिया भरा हुआ था।

पुलिस ने कुल 73 बाल्टी बरामद कर फैक्ट्री मालिक सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि अभी जांच पड़ताल की जा रही है।