मुज़फ्फरनगर। ट्रैक्टर पर दो युवक सवार थे, वहीं बाइक पर भी दो ही थे। कहासुनी होने पर बाइक सवार युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
शहर कोतवाली के गांव होशियारपुर रेलवे पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉला चालक और बाइक सवार दो युवकों में साइड न देने पर विवाद हो गया। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने अपने साथियों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉला चालक की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। एक हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जनपद सहारनपुर के थाना बड़गांव के गांव सिसौनी निवासी नवीन (25) पिछले दो साल से चरथावल के गांव सैदपुर कला निवासी अपनी बुआ के घर रह रहा था। वह यहां पर अपनी बुआ के बेटे देवाशीष के साथ देवबंद चीनी मिल के गन्ना तौल केंद्र से अपने ट्रैक्टर ट्रॉले में गन्ने ढोने का काम करता था।
सोमवार दोपहर दोनों मिल से खाली ट्रैक्टर ट्रॉला लेकर बहेड़ी से चरथावल की तरफ जा रहे थे। बहेड़ी आखलौर कट के पास ट्रैक्टर ट्रॉला से साइड मांगने पर आखलौर निवासी दो सगे भाई सहदेव व जय कुमार के साथ विवाद हो गया। कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉला लेकर चालक व उसकी बुआ का बेटा सैदपुर कला की ओर जाने लगे। आरोप है कि गुरु कृपा इंडियन गैस एजेंसी होशियारपुर रेलवे पुल के पास बाइक सवार दोनों आरोपी भाइयों ने अपने तीन चार साथियों के ट्रैक्टर ट्रॉला सवार दोनों युवकों को घेर लिया।
आरोप है कि सभी ने नवीन पर लात घूसों व लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे नवीन बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। राहगीर सैदपुर कला निवासी राजवीर व ललित की मदद से घायल को सरकारी अस्पताल चरथावल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रतापत ने बताया कि देवाशीष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।