तितावी। सांसद हरेंद्र मलिक की टयूबवेल से लाखों की कीमत की सौर ऊर्जा की प्लेट चोरी कर ली गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव काजीखेड़ा में सांसद हरेंद्र मलिक की जमीन व पुस्तैनी मकान है। उन्होंने अपनी ट्यूबवेल पर लाखों की कीमत से सौर ऊर्जा की प्लेट लगाई थी। सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली से टयूबवेल को चलाकर खेतों की सिंचाई की जाती थी। टयूबवेल पर रोशनी करने के लिए लाइट भी जलाई जाती थी।

सुबह के समय गांव निवासी लोग सांसद की टयूबवेल की तरफ गए तो उन्हें सौर ऊर्जा की प्लेट गायब मिली। यह देखकर उन्होंने यह जानकारी सांसद हरेंद्र मलिक को दी। सांसद ने अपने सहायक मैनेजर को मौके पर देखने के लिए भेजा। सहायक मैनेजर खांजापुर निवासी अमित शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। तब तितावी पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली।

पुलिस ने खोजबीन भी की, लेकिन सौर ऊर्जा का कही भी सुराग नहीं लगा। सहायक मैनेजर अमित शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है।