मुज़फ्फरनगर : मीरापुर उपचुनाव में ककरौली के ग्रामीणों ने पुलिस पर मतदान से रोकने का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया था। पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया था। साथ ही एसओ का पिस्टल तानने हुए वीडियो वायरल हो गया था।

ककरौली गांव में मतदान के दौरान एसओ तोहिदा पर पिस्टल तानने का मामला थम नहीं रहा है। वीडियो में पिस्टल ताने दिख रहे एसओ राजीव शर्मा के पक्ष में ब्रह्मा समर्पित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत खुलकर सामने आग गई है। वहीं एक दिन पहले पूर्व सांसद कादिर राना के साथ सपाइयों ने तोहिदा से मिलकर शाबाशी दी थी। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्मानित कराने की बात कही थी।

शुक्रवार को प्रकरण का दूसरा वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग पुलिस पर पथराव कर रहे हैं। एसओ राजीव शर्मा बिना हेलमेट पुलिसकर्मियों में सबसे आगे हैं। तोहिदा पुलिसकर्मियों से बातचीत करती नजर आ रही है। पथराव बढ़ने पर पुलिसकर्मी उल्टे पांच दौड़ते हैं। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रही है। दूसरा वीडियो पहले वायरल हुआ था, जिसमें गुस्साए एसओ पिस्टल तानते नजर आ रहे हैं।

उधर, ब्रह्मा समर्पित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमादत्त शर्मा का कहना है कि दूसरी वीडियो से साफ हो गया कि एसओ की कोई गलती नहीं है। उन्होंने गोली नहीं चलाई, बल्कि पथराव करने वालों को नियंत्रित करने का प्रयास किया था। संगठन की ओर से मतगणना के बाद एसओ को सम्मानित किया जाएगा।

ककरौली निवासी तोहिदा का वीडियो देश-विदेश में खूब वायरल हुआ है। एसओ ककरौली पिस्टल तान रहे हैं और वह सामने दिखाई देती है। तोहिदा गृहिणी है और उसका पति ड्राइवर है। बेटे भी ट्रैक्टर और अन्य वाहन चलाने का काम करते हैं।

पुलिस का कहना है कि ककरौली में सपा और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता वोट डालने को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के आरोपियों ने पथराव कर दिया। हमले में एसओ राजीव शर्मा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उधर, ट्रैफिक जाम होने से बस और अन्य वाहनों में सवार महिलाएं और बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे थे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने सपा कर्यकर्ता शेर अली, शाह आलम, दानिश, मट्टू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, सावेज, सुल्ताना, अव्वलीन, तोहिदा, तंजीला, सद्दाम, शादाब, औरंगजेब और और एआईएमआईएम के कार्यकर्ता अजीम, दीनू, गुलेशर, शाह नजर, जावेद, परवेज, कय्यूम, इनाम, सलमान, सद्दाम, अनीस, मौसम, नजर को नामजद किया है। वहीं ककरौली के लोगों का कहना था कि पुलिस ने उन्हें मतदान करने से रोका था।