मुज़फ्फरनगर : शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से हाई वोल्टेज लाइन का खंभा टूट कर किसान के ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मार्ग अवरुद्ध हो गया।

थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी फारुख अपने खेत से ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर गांव ढिंढावली एक कोल्हू में तौलने जा रहा था। ढिंढावली मार्ग पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने हाई वोल्टेज लाइन के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे खंभा व तार टूट कर किसान के ऊपर गिर गया।

जिससे किसान घायल हो गया। उसे कस्बे के हॉस्पिटल में लाया गया। इस दौरान मार्ग अवरुद्ध हो गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेगराजपुर मेडिकल कालेज भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग को चालू कराया। सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है।