एक किसान ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर खेत से गन्ना चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

गांव खेडी सराय निवासी किसान ओमबीर पुत्र चन्दपाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया किया कि बीतीरात उसके गांव के ही सुधीर पुत्र लटूर ने अपने पुत्र हनी व एक अन्य के साथ मिलकर उसके खेत से करीब 40 कुंतल गन्ना चोरी कर लिया। गन्ना चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसके बाद पुलिस ने गन्ना चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।