मुजफ्फरनगर: मीरापुर विधानसभा की मतगणना के बीच आज केंद्रीय जीएसटी की टीम ने मुजफ्फरनगर में छापेमारी की और भाजपा नेता और पालिका चेयरमैन के पुत्र समेत शहर के एक और प्रमुख उद्यमी को अपनी हिरासत में ले लिया है, साथ ही राज्य की जीएसटी भी एक उद्योगपति की फैक्ट्री पर छापेमारी कर रही है।
शनिवार सुबह केंद्रीय जीएसटी की इकाई डीजीसीआई की टीम ने एडिशनल डायरेक्टर मीनू शुक्ला पाठक और डिप्टी डायरेक्टर कपिल जोशी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर छापा मारा, मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्योगपति हैं और जय बालाजी के नाम से स्टील फैक्ट्री समेत कई अन्य उद्योग धंधे चलाते हैं।
जीएसटी की इस टीम ने धारा 132 के तहत कर अपवंचन में 5 करोड़ से अधिक की कर चोरी के सबूत मिलने पर भाजपा नेता गौरव स्वरूप और पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरुप के छोटे बेटे कार्तिक स्वरूप को अपनी हिरासत में ले लिया और अपने साथ मेरठ मुख्यालय ले गई।
गौरव स्वरूप भी आपकी इच्छा से अपने बेटे के साथ टीम के साथ चले गए, वहीं जीएसटी की एक और टीम ने गौरव स्वरूप के समधी और मुजफ्फरनगर के एक अन्य प्रमुख उद्यमी एसडी एसो के आकाश कुमार के आवास पर भी छापा मारा, लेकिन वे अपने आवास पर नहीं थे, पर बताया जाता है कि वे भी मेरठ पहुंच गए हैं, जहां उनको भी हिरासत में ले लिया गया है।
मेरठ रोड पर जय बालाजी स्टील्स के नाम से जो फैक्ट्री चलती है, उसमें आकाश कुमार और गौरव स्वरूप के बेटे कार्तिक स्वरूप ही डायरेक्टर हैं और क्योंकि कर चोरी 5 करोड़ से ज्यादा की मानी गई है, इसलिए दोनों डायरेक्टर को हिरासत में लिया गया है।
समाचार लिखे जाने तक मेरठ कार्यालय में उनसे पूछताछ जारी है। कानून के जानकारो के मुताबिक कर अपवंचन के इस तरह के मामलों में एक निश्चित राशि जमा करने के बाद उन्हें बाकी राशि जमा करने की मोहलत देकर छोड़ा जा सकता है, फिलहाल पूछताछ जारी है।
दरअसल यह मामला पिछले कई साल से चल रहा है, भारतीय जनता पार्टी की नयी मंडी की सभासद के पति विकल्प जैन का फर्जी बिल का एक रैकेट गया था जिसमें मुजफ्फरनगर के कई फैक्ट्री मालिक फर्जी बिल के मामलों में शामिल थे, उस मामले में विकल्प जैन जेल भी गए थे, बताया जाता है कि उस समय पकडे गए कागजों के क्रम में ही लगातार यह जांच चल रही है और जीएसटी और आयकर विभाग की टीम कार्यवाही कर रही है।
इसी बीच मुजफ्फरनगर में ही आज स्टेट जीएसटी की टीम ने समाजसेवी भीमसेन कंसल की सिद्धबली स्टील पर भी छापा मार दिया है, सिद्धबली स्टील पर छापे की कार्रवाई चल रही है और किसी को वहां आने जाने की मंजूरी नहीं दी जा रही है, समाचार लिखे जाने तक वहां भी जांच जारी है।