मुज़फ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा में आज सुबह एक नील गाय से टकराने के बाद भाजपा के बडे नेता के भाई की कार नहर में समा गई, जिसके कारण उनके भाई की नवविवाहित पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरथावल क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय धीमान उर्फ बानी के भाई अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर शादी में शामिल हाने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब वह वापस लौट रहे थे तो अचानक एक नीलगाय उनकी कार से टकरा गई।

टक्कर लगने के कारण कार नहर में जा गिरी। इस दौरान भाजपा नेता के भाई तो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन उनकी पत्नी सीट बैल्ट न खोल पाने के कारण कार में रह गई ओर पानी में डूबने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के भाई की हाल ही में शादी हुई थी। कार में सवार उनकी पत्नी नंगला राई निवासी चीना (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग जिला अस्पताल पहुंचे, गांव में भी गम का माहौल है।