मुजफ्फरनगर। विधवा पेंशन ले रहीं करीब चार हजार महिलाओं के राशन कार्ड में उनके पतियों की यूनिट पर राशन लिया जा रहा था। जिला आपूर्ति विभाग ने सत्यापन कराया तो पांच महीने में ऐसे करीब चार हजार मामले सामने आए। राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं।

आपूर्ति विभाग ने अलग-अलग बिंदुओं पर अगस्त से नवंबर माह के बीच राशन कार्डों का सत्यापन कराया। विधवा पेंशनधारकों की सूची से राशन कार्डों का मिलान किया गया। सामने आया कि कुछ महिलाओं को विधवा पेंशन मिल रही है, इसके बावजूद राशन कार्डों से उनके पति का नाम नहीं हटाया गया।

पांच महीने में ऐसे करीब चार हजार मामले सामने आए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। सत्यापन का कार्य जारी रहेगा। चुपहिया वाहन वाले परिवार, इनकम टैक्स देने वाले और अन्य मानकों को पूरा नहीं करने वाले परिवारों के राशन कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया सत्यापन के बाद की जाएगी।