मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अपहरण के बाद शिक्ष की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शिक्षक की हत्या एकतरफा प्यार में की गई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर के तितावी क्षेत्र के गांव अटाली निवासी अपह्रत शिक्षक योगेश की हत्या एक तरफा प्यार में की गई। पुलिस ने एक आरोपी चरथावल के गांव रसूलपुर निवासी परमजीत को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी फरार है।
बरला इंटर कॉलेज का शिक्षक रविवार से लापता थे। परिजनों ने सोमवार देर रात चरथावल क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी परमजीत व अमित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रात में परमजीत को गिरफ्तार उसकी निशानदेही पर रसूलपुर के जंगल के नाले से शिक्षक का शव बरामद किया। दोनों आरोपियों ने अपहरण कर हत्या की थी।