मुजफ्फरनगर में बदमाश बेखौफ हैं। यहां 50 लाख की फिरौती के लिए एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चे की बरामदी के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम लगी हुई है।
में छपार से पचास लाख रुपये की फिरौती के लिए एक बच्चे शाहबान का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच को बालक की बरामदगी के लिए लगाया है। पुलिस ने देर रात कई जगह दबिश दी और इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
बारह वर्षीय बच्चे के पिता सत्तार सऊदी अरब में नौकरी करते हैं और परिवार गांव में रहता है। शाहबान गत 20 नवंबर को घर से खेलने के लिए बाहर निकला था, उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच परिजनों के पास एक फोन आया और बच्चे की रिहाई के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। तभी से थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच घटना के खुलासे में लगी थी। पुलिस को शनिवार को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे और उसके बाद पुलिस ने शनिवार देर रात कई जगह दबिश दी। इस दौरान चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम बच्चे की तलाश कर रही है, जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।