मुजफ्फरनगर। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। विदेश से 16 लोग स्वदेश पहुंचे, लेकिन इनमें चार की लोकेशन स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल रही है। 12 लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात से पांच लोग लौटकर आए हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिले में कहर बरपा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग संभावित तीसरी लहर से निपटने के इंतजाम में जुटा है। इसी दौरान कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से जिले में पांच लोग आए हैं, जिनके सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ से जिले में आने वाले 11 लोगों की सूची प्राप्त हुई है। यह सभी अलग-अलग देशों से स्वदेश पहुंचे हैं। इनमें सात लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम का संपर्क हो गया है, जबकि चार लोग लापता है। सूची में जो नंबर दिए गए हैं, कोई नंबर गलत बता रहा है तो किसी का मोबाइल स्विच ऑफ है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लापता हुए चार नागरिकों को ट्रेस करने के प्रयास में जुटी हुई है। सीएमओ ने कहा कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
संपर्क में आए लोगों की भी होगी जांच
विदेश से आने वाले लोगों में अगर कोई संक्रमित मिलता है तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विदेश से आए लोगों को एहतियात बरतने और अधिकतर समय घर पर ही रहने का सुझाव दिया है।
17438 लोगों को किया गया टीकाकरण
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शनिवार को जिले में 17 हजार 438 लोगों का कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया गया। जिनमें से 11 हजार 70 डोज लगाई, जबकि 6368 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। रविवार को भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। ब्यूरो