मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र के गांव बिटावदा में आपसी विवाद के बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुढाना थाना क्षेत्र के गांव बिटावदा में रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मामूली विवाद में गला रेतकर हत्या कर दी। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार घरेलू विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बुढाना थाना क्षेत्र के बिटावदा में पति पत्नी के बीच मामूली कहासुनी में खून बहाया गया। बिटावदा गांव में  विपिन ने अपनी पत्नी रमा (45) की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों से प्रकरण की जानकारी ली जा रही है।वहीं परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।