बागपत। जनपद के बिनौली क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग के कमरे गुरुवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। इसमें दिल्ली जल बोर्ड के कर्मी का पिता जिंदा जल गया और उसकी कमरे में ही मौत हो गई। वहां पहुंचे परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद बेटे ने अज्ञात लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की।
फतेहपुर पुट्ठी गांव का रहने वाला बुजुर्ग राजबीर (75) गुरुवार रात अपने कमरे में सोया हुआ था। उसके कमरे में देर रात आग लग गई, जिसमे झुलसने से राजबीर की मौत हो गई। आग लगने पर वहां पहुंच मृतक के बेटे ने किसी तरह आग बुझाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक के बेटे अनिल ने अज्ञात लोगों पर हत्या की कमरे में आग लगाने की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की। मृतक का बड़ा बेटा सुशील बड़ौत में चिकित्सक, दूसरा बेटा अनिल चालक और तीसरा बेटा बालिस्टर दिल्ली जल बोर्ड में संविदा चालक पद पर कार्यरत है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।