मुजफ्फरनगर। शहर के कई चौराहों का सुंदरीकरण किया जाना है। अस्पताल चौराहा का विकास कर वहां देवी अहिल्याबाई होल्कर की नई प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। जबकि चार करोड़ रुपये खर्च कर सरकुलर रोड की दशा को सुधारा जाएगा। वहलना चौक पर बड़ा वेलकम स्टोन स्टेचू स्थापित होगा। 15वें वित्त आयोग से मिली ग्रांट से शहर के दो प्रमुख चौराहों का कायाकल्प करने की तैयारी है, जबकि कई अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे। री डवलपमेंट प्लान के तहत देवी अहिल्याबाई होल्कर चौराहा के विकास एवं सुंदरीकरण पर करीब 1.20 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा।

पालिका जेई कपिल कुमार ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर की 10 फुट ऊची नई प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। जबकी नया प्लेटफार्म एवं साइड पटरी का निर्माण होगा। इसी प्रकार वहलना चौराहा का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। वहां करीब 50 लाख रुपये की लागत से अनेक निर्माण कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं। इनमें बड़ा वेलकम स्टोन स्टेचू स्थापित कराने की योजना भी शामिल है। छोटे-छोटे फव्वारों की श्रृंखला लाइटिंग के साथ लगाई जाएगी। जिससे शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को चौराहा की सुंदरता का अहसास हो सके।

इसके अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान बारिश के दिनों में बझेडी रोड पर जलभराव की समस्या समाप्त करने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर रोड के दोनों साइड में करीब 700 मीटर लंबा नाला निर्माण कार्य प्रस्तावित है। सरकुलर रोड को बेहतर बनाने के लिए करीब चार करोड़ रुपये की लागत से महावीर चौक से लेकर सूजड़ु चौराहा तक दोनों साइड पटरी का निर्माण कराया जायेगा। यहां साइड पटरी में रेड सेंड स्टोन टाइल्स लगायी जाएगी।

सहावली में मुख्य मार्ग से एसटीपी प्लांट तक पहुंचने के लिए 800 मीटर सीसी सड़क का निर्माण करीब 26 लाख रुपये की लागत से कराया जायेगा। इसके अलावा 15 डेंस सड़क, 15 स्थानों पर नाला निर्माण और चार बड़े नालों को कवर्ड करने की भी योजना है। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर और वहलना चौक के सुंदरीकरण का कार्य महत्वपूर्ण है। डीएम की मंजूरी पर निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।