चरथावल। नगर पंचायत सदस्य की कार से साढ़े चार लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया। पुलिस के साथ परिजनों ने मुख्य मार्गों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मोहल्ला शेखजादगान गर्बी वार्ड निवासी गुलफाम कुरैशी उर्फ काला निर्वाचित सदस्य हैं। आसपास जिलों में वह पशुओं की खरीद फरोख्त करते हैं। शनिवार रात को वह बाहर मंडी से घर आए और रुपये का बैग गाड़ी में भूल गए। इसी दौरान एक व्यक्ति कार मांग कर ले गया। उसने देर रात वापसी में कार सभासद के घर के समीप खड़ी कर दी।
रोजाना की भांति पशु पैठ करने के लिए रविवार सुबह सभासद गाड़ी लेकर चल दिए। लेकिन उनकी कार से बैग गायब मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि जय हिंद इंटर कॉलेज के पास कार से गिरता हुआ बैग सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है। मौके से एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक बैग उठाकर ले जाता नजर आ रहा है। मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिसकर्मी ने बिरालसी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। लेकिन चालक का पता नहीं लगा।