बागपत। निवाड़ा गांव में नाबालिग बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया। उसने अपनी बहन की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दो दिन पहले निवाड़ा गांव में एक किशोरी का शव कमरे में पड़ा मिला था। उसे लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए कई बिंदुओं पर जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह और गला दबाकर मौत होना सामने आया। मृतका के पिता हुस्नपाल ने अपने बेटे निखिल के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने हत्यारोपी निखिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बहन का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता चलने पर उसने कई बार अपनी बहन को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपी निखिल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुनरी भी बरामद की गई है। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।