मुज़फ्फरनगर : खतौली में चैकिंग के दौरान आमना सामना होने पर कोतवाली पुलिस ने गौकशी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में लंगड़ा करके जेल रवाना किया है।
कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को थाना खतौली क्षेत्र के गांव सरधन से तिगाई वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर संदिग्ध बाईक सवार गांव तिगाई की तरफ फरार हो गया। पीछा करने पर बाइक सड़क पर छोड़ पुलिसकर्मियों के ऊपर फायर झोंककर संदिग्ध गन्ने के खेत में घुस गया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने पैर में गोली मारकर बदमाश को लंगड़ा करके दबोच लिया।
कोतवाल ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ बदमाश जावेद उर्फ चवन्नी पुत्र शाहिद शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके विरुद्ध जनपद मेरठ के थाना दौराला और मवाना के अलावा खतौली थाने में गोकशी के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश जावेद उर्फ चवन्नी की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी, जिसे चैकिंग के दौरान मुठभेड़ में लंगड़ा करके दबोच लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश जावेद उर्फ चवन्नी के कब्जे से तमंचे कारतूस के अलावा चोरी की बाईक और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को जेल रवाना कर दिया। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम में एसआई प्रवीण कुमार शर्मा, एसआई अमित चौधरी, एसआई विनय शर्मा, हैड कांस्टेबल मुनीश शर्मा, कांस्टेबल निरोत्तम, अलीम, शौबीर, हैड कांस्टेबल सौरभ कुमार, कांस्टेबल सुमित शर्मा, सुशील भाटी शामिल रहे।