मुजफ्फरनगर। शहर में स्वच्छता का वातावरण बनाने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप लगातार प्रयास कर रही हैं। उनके मार्गदर्शन में पालिका की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने भी शहर की सड़कों को गन्दगी से मुक्त करने के लिए रात्रि सफाई अभियान का नया प्रयोग किया है। फिलहाल यह शिव चौक के आसपास चारों दिशाओं में चलाया गया। इसके बाद इसको पूरे नगरीय क्षेत्र में लागू करने की योजना है। इस दौरान पालिका प्रशासन सफाई के साथ अतिक्रमण हटवाने और न मानने पर जुर्माना लगाने की योजना पर विचार कर रहा है।
शहर के बाजारों को स्वच्छ बनाने के लिए पालिका प्रशासन नई कवायद में जुटा हुआ है। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह पूरी कार्ययोजना के साथ बीती रात विशेष सफाई अभियान के लिए टीम लेकर सड़कों पर उतरी नजर आई। उन्होंने एमआईटूसी कंपनी और पालिका के सफाई कर्मियों की टीम लेकर झांसी रानी पार्क से शिव चौक, मीनाक्षी चौक और अहिल्याबाई होल्कर चौराहे तथा भगत सिंह रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर स्थाई रूप से खड़े ठेले को हटवाकर सफाई कराई गई तो वहीं चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड बेचने वाले दुकानों के बाहर से भी कूड़ा उठवाकर सफाई कराई गई।
इस रात्रि अभियान के बाद ईओ मंगलवार को सुबह फिर से टीम लेकर शिव चौक और शहर के मुख्य बाजारों में सफाई अभियान चलाते हुए नजर आई। उन्होंने नालों से निकली सिल्ट को हटवाया और अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए झांसी रानी पार्क और एसडी मार्किट के बार के डिवाईडर को अवैध पार्किंग से मुक्त करने के निर्देश दिये।