मुजफ्फरनगर। सड़क चौड़ीकरण के कार्य के अंतर्गत 33 केवी लाइन और 11 केवी फीडर सुरेंद्रनगर के पोल और तार शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण 33/11 केवी जानसठ रोड उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी 11 केवी फीडर अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

बिजली आपूर्ति बाधित होने से निम्न क्षेत्रों द्वारका सिटी,A2Z कॉलोनी,गुलशन विहार,पारस वसुंधरा,मीनाक्षीपुरम,महालक्ष्मी इनक्लेव,अलमासपुर में रहने वाले लोगों 18 और 19 दिसंबर दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक असुविधा हो सकती है।

बिजली विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में सहयोग करें और अपनी आवश्यक तैयारियां समय से पहले कर लें।