मुजफ्फरनगर। जिले की एक और बेटी ने मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है और वह एयर फोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनी है।
सदर ब्लॉक में ग्राम मेघा खेड़ी निवासी आदेश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक है और जनपद हापुड़ में तैनात हैं। उनका परिवार गाजियाबाद में निवास करता है।
आदेश कुमार की बेटी आकांक्षा इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त थी, अब उन्हें प्रमोशन देकर फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है।
आकांक्षा के प्रमोशन की सूचना से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है और बेटी की उपलब्धि पर ग्रामीणों में हर्ष है ।
आकांक्षा की मां सविता ग्रहणी है जबकि भाई विवेक कुमार नोएडा की एक अच्छी कंपनी में कार्यरत है।