शहर कोतवाली पुलिस ने मेरठ रोड से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की दस बाइक बरामद की है। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा व दो चाकू भी बरामद किए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों का चालान कर दिया है।
शहर कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मेरठ रोड से तीन वाहन चोर साकिर निवासी सरवट फाटक, दानिश निवासी लबकरी थाना देवबंद व साकिद निवासी सरवट फाटक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अम्बा विहार से चोरी की दस बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से एक तमंचा व दो चाकू भी बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे बैंक्वेट हाल व अन्य स्थानों के बाहर से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। बरामद हुई कुछ बाइकों को ट्रेस कर लिया गया है, जबकि अन्य बाइकों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। वाहन चोरों पर अन्य थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है।