बालैनी। गन्ने के खेत में भेड़ घुसने पर बालैनी गांव में खेत मालिक ने अपने साथी के साथ मिलकर भेड़ चराने वाले व्यक्ति को निर्वस्त्र कर पीटते हुए गांव में घुमाया। इसके बाद व्यक्ति के कपड़े, मोबाइल और हजारों रुपये छीनकर गोली मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

बालैनी गांव के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि वह भेड़ पालता है और रविवार शाम भेड़ों को जंगल में चराने गया था। उसकी भेड़ गन्ने के एक खेत में घुस गईं। उन्हें खेत से बाहर निकालने गया तो खेत मालिक जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी भड़क गया। खेत मालिक ने अपने एक साथी नरेंद्र को बुलाकर उसकी पिटाई की और फिर कपड़े उतरवाकर निर्वस्त्र अवस्था में पीटते हुए गांव में घुमाया गया। आरोप लगाया कि खेत मालिक ने उसके कपड़े, मोबाइल और करीब 12 हजार रुपये भी छीन लिए। उन्हें वापस मांगने और पुलिस से शिकायत करने पर उसे गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया।

बताया कि डर के कारण उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। इसके बाद सोमवार को फिर से खेत मालिक उसके घर पहुंचा और शिकायत करने पर परिवार को मारने की धमकी देकर गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी वीडियो भी बनाई, जिसे खेत मालिक ने डिलीट करवा दिया। राजकुमार ने खेत मालिक और उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जयप्रकाश फरार है। इसकी जांच के लिए गांव के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।

राजकुमार ने बताया कि उसकी पिटाई करने वाला खेत मालिक गांव के लोगों को भी डराता है। उसी वजह से गांव के लोग भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। आरोप है कि खेत मालिक ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए ही उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया था।