रतनपुरी। दिल्ली-दून हाइवे पर रायपुर नंगली अंडरपास पर रोड़ी लदा 18 टायरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक व क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। हादसे के कुछ देर बाद ट्रक में आग लग गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

बुढ़ाना क्षेत्र के गांव मंदवाडा निवासी ट्रक चालक साबिर अपने क्लीनर भाई राशिद के साथ 18 टायरा ट्रक में रोड़ी लेकर मेरठ से लक्सर जा रहा था। सोमवार रात जब वह हाइवे पर रायपुर नंगली अंडरपास पर पहुंचे, तो नींद की झपकी के कारण चालक साबिर ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा।

ट्रक रेलिंग से टकराकर हाईवे पर ही पलट गया। चालक साबिर और क्लीनर राशिद ने समय रहते ट्रक से कूदकर जान बचाई। पलटने के कुछ समय बाद ही ट्रक में आग लग गई। आग लगते देख ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल विभाग को बुलवाया। दमकल कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

आग के कारण सड़क को एक ओर से बंद करके वाहनों को सर्विस रोड से निकलवाया गया। दोपहर बाद ट्रक मालिक ने मौके पर पहुंचकर रोड़ी को दूसरे ट्रक में लोड कराया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक को एक साइड हटवाया, जिसके बाद हाइवे पर यातायात सुचारु हो सका। ट्रक मालिक मेरठ के टीपी नगर निवासी समयक जैन पुत्र मुकेश जैन ने थाने में तहरीर दी है।