मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में आरएलडी लोक संकल्प पत्र 2022 जारी किया है। उन्होंने बताया कि यह लोक संकल्प पत्र सभी वर्गो की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को मेरठ में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं भारी संख्या में जिले से भी जाएंगे।
सोमवार को सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने महंगाई, बेरोजगारी और टीईटी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि पेट्रोल-डीजल पर 14 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई टैक्स नहीं घटाया है जो घटना चाहिए था। इस दौरान डा. यशवीर सिंह ने रालोद के लोक संकल्प पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हम यदि सत्ता में आते है तो एक करोड़ नौकरियां युवाएं को दी जाएंगी। किसानों को आलू का दाम डेढ़ गुना दिया जाएंगी। गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम 14 दिनों में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। चौधरी चरण सिंह कृषक सम्मान योजना- दो गुना भुगतान के साथ किसानों को सम्मान दिया जाएगा। वृद्धावस्था पेंशन की राशि तीन गुना बढ़ाई जाएगी। सरकारी भर्तीयों में सशक्त महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। किसानों के लिए प्रभावी बीमा योजना, किसानों और बुनकरों का बिजली का पिछला बिल माफ किया जाएगा। और आगे का बिल भी हाफ किया जाएगा। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जाएगी।
नए कृषि कानूनों के विरूद्ध विधान सभा में प्रस्ताव पारित करेंगे। काशीराम शहरी श्रमकल्याण योजना लागू की जाएगी। इसके अलावा गांव-गांव डाक्टर और घर-घर दवाई पहुंचाने का काम किया जाएगा। शहीदों का मान रखते हुए एक करोड़ रुपये सम्मान में दिया जाएगा। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक नूरसलीम राना, शाहनवाज राणा, मोनिका, डा. रविश आलम, अंकित बालिायन, रमेश, मनोज, राजबाल, चुन्ना लाला, समद खान, बालेंद्र व इरशाद चौधरी आदि उपस्थित रहे।