मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक रनिंग कोर्ट बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है। इस पर सात करोड़ छह लाख 80 हजार की लागत आएगी।

प्रदेश की प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव को पत्र लिखकर सिंथेटिक रनिंग कोर्ट को स्वीकृति देने का प्रस्ताव भेजा है। खेलो इंडिया अंतर्गत खेल अवस्थापना सृजन में यह प्रस्ताव दिया गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की संस्तुति पर यह प्रस्ताव दिया गया है। इस ट्रैक पर सात करोड़ छह लाख 80 हजार का खर्च होना है। प्रदेश सरकार के प्रस्ताव भेजे जाने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने केंद्रीय खेल मंत्री को पत्र लिखकर सिंथेटिक कोर्ट के लिए पैसा जारी करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में कहा कि आपने सांसद खेल स्पर्धा में स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक की घोषणा की थी। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश ने सात करोड़ छह लाख का प्रस्ताव खेल विभाग नई दिल्ली को भेज दिया है। संजीव बालियान ने बताया कि उनका प्रयास है कि स्वीकृति के बाद आचार संहिता से पहले सिंथेटिक कोर्ट बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाए।