मुजफ्फरनगर। परतापुर की फैक्टरी में कर्मचारी सन्नी (20) की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। गांव पलड़ी निवासी अनुसूचित जाति के इस युवक की हत्या क्रिकेट की पुरानी रंजिश में की गई मानी जा रही है। गांव प्रधान रमेश पाल और उसके बेटे अंशुल समेत 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्रधान को हिरासत में ले लिया है।

मंगलवार की दोपहर सन्नी परिवार के ही युवक शीलू के साथ खतौली में बाल कटवाकर बाइक से गांव जा रहा था। गांव याहियापुर तथा पलड़ी के बीच पीछे से आए कार सवार युवकों ने टक्कर मारकर दोनों को गिरा दिया और बाइक पर आए अन्य साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। घायल शीलू ने भाग कर जान बचाई। डंडों से पीट-पीटकर सन्नी को मार डाला। शीलू के जानकारी देने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सन्नी को खतौली सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजन हंगामा कर शव लेकर घर जाने लगे। पुलिस सीओ राम आशीष यादव ने उनको शांत कर शव लेकर मोर्चरी भिजवाया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।