मुजफ्फरनगर। जनपद में 2013 में हुई नंगला मंदोड की हिंदू महा पंचायत में मंत्री कपिल देव अग्रवाल,सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व मंत्री संजीव बालियान ओर साध्वी प्राची समेत भारतीय जनता पार्टी के एक दर्जन वरिष्ठ नेताओं पर अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं।

सिविल जज सीनियर डिवीजन देवेंद्र फौजदार ने आज नंगला मंदोड़ में हुई हिंदू महापंचायत में एक दर्जन से ज्यादा नेताओं पर लगे आरोपों पर सुनवाई की।

अदालत ने इस मामले में प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुजफ्फरनगर के लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व मंत्री संजीव बालियान समेत पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व चेयरमैंन श्याम पाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक,पूर्व सांसद कुंवर भारतेंदु सिंह,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व प्रमुख स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री अशोक कटारिया पूर्व विधायक अशोक कंसल,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पवार,आचार्य नरसिंहानंद यति महाराज आदि के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं ।

इन सभी नेताओं पर इन आरोपों में मुकदमा चलेगा जिससे नेताओं की कानूनी मुसीबतें बढ़ना शुरू हो गई है।