मुजफ्फरनगर। जनपद में इन दिनों बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला रहे हैं, ताजा मामला मंगलवार का है जब बुढ़ाना इलाके के राजपुर-छाजपुर गांव स्थित इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी नितिन के साथ हथियारों के दम पर 3 बदमाशों ने 1 लाख 70 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में हड़कंप मचा दिया, वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि इंडियन गैस एजेंसी कर्मचारी नितिन बाइक से अपने दो साथियों परासौली के भारतीय स्टेट बैंक में एजेंसी के 1 लाख 70 हजार रुपये जमा करने के लिए जा रहा था, तभी नकाबपोश 3 बदमाशों ने परासौली मार्ग पर बाइक सवार तीनो व्यक्तियों को हथियार दिखाकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।